जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 17 के पास शनिवार रात दो बाइक सवार चार लुटेरों ने नूर कॉलोनी निवासी हाजी खलीलुल पर पिस्टल सटाकर उनकी स्कूटी और मोबाइल लूट लिए. लुटेरों ने खलीलुल की स्कूटी लूट उसे रास्ते में अकेला ही छोड़ दिया. घटना के बाद वह किसी तरह घर पहुंचे और घर वालों को पूरी घटना बताई. इधर रविवार को वह आजादनगर थाना पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत की. हाजी खलीलुल की जवाहारनगर रोड नंबर 10 के पास मेडिकल की दुकान है. शिकायत में उन्होंने बताया कि रात 10 बजे वे दुकान बंद कर अपने घर वापस जा रहे थे. रोड नंबर 17 के पास स्थित स्पीड ब्रेकर के पास जैसे ही उन्होंने अपनी स्कॉट धीमी की तभी पीछे से दो बाइक पर सवार चार युवक आए और रास्ते में उन्हें रोककर पिस्टल सटा दी. सभी ने हेलमेट पहन रखा था और सभी की उम्र 20 से 22 साल की थी. उन्होंने उनकी बाइक और मोबाइल लूट लिए और फरार हो गए. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.