कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय राजनगर में सोमवार को15 से 18 आयु वर्ग की छात्राओं के लिए वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया था जहां कुल 34 छात्राओं को कोरोना का पहला डोज कॉवैक्सीन का टीका लगाया गया। सर्वप्रथम सभी छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के उप्रांत कोविड टेस्ट किया गया। जिसके बाद सभी छात्राओं का टीकाकरण हुआ।वहीं स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा एहतिहात बररते हुए डॉक्टरों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के वार्डेन की उपस्थिति में सभी छात्राओं का कोरोना जांच एवं टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग से डॉ मनीष देमता,मल्टी स्किल वर्कर बीरेंद्र दास,एमपीडब्ल्यू डेविड मुर्मु,हीरालाल गोप,एएनएम काजल किरण हांसदा,सुरु मैतियू वहीं कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन श्रीमती सरिता हांसदा,संध्या कुमारी,पिटी टीचर रजनी टोपनो,ममता महतो,अनिता महतो एवं छोटू मुर्मु आदि उपस्थित थे।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*