जमशेदपुर में सिख समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाई लोड़ी, जहां जमशेदपुर शहर में लोहड़ी का अलग से उत्साह देखने को मिला लोगों ने अपने घरों में ही धूमधाम से लोहड़ी मनाई, लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है, यह मकर संक्रान्ति के एक दिन पहले मनाया जाता है, मकर संक्रान्ति की पूर्वसंध्या पर इस त्यौहार का उल्लास रहता है, रात्रि में खुले स्थान में परिवार और आस-पड़ोस के लोग मिलकर आग के किनारे घेरा बना कर बैठते हैं, इस समय रेवड़ी, मूंगफली, लावा प्रसाद ग्रहण करते हैं इस दौरान नई नवेली शादीशुदा जोड़ें यहां डांस करते हैं और अपने ही रसम को पूर्वजों से जानकारी लेते हैं, इस दौरान सभी ने मिलकर कोरोना महामारी खत्म होने की कामना की है ।