जमशेदपुर के उपायुक्त और एसएसपी ने शहर के चेकनाकों का किया निरीक्षण

Spread the love

जमशेदपुर में कोरोना के तीसरे लहर का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. जमशेदपुर जिला प्रशासन लगातार जिलेवासियों को सुरक्षित करने में जुटी है. बुधवार को जमशेदपुर के उपायुक्त और एसएसपी शहर के चेकनाकों का निरीक्षण करने निकले. इस क्रम में दोनों अधिकारियों ने आने जानेवाले लोगों का सख्ती से जांच करने का निर्देश दिया. जमशेदपुर उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया, कि शहर ने कोरोनावायरस के पहले और दूसरे लहर की त्रासदी को देखा है. तीसरे लहर की संभावना प्रबल हो रही है. अभी भी अगर जिले के लोग लापरवाही बरतेंगे तो हालात फिर बेकाबू हो सकते हैं. उन्होंने जिले वासियों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. साथ ही सख्त हिदायत दी है, कि अगर लापरवाही बरतते कोई पकड़े जाएंगे, तो उनके साथ किसी तरह की कोई रियायत नहीं बरती जाएगी. उपायुक्त ने जिले में जांच और सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *