रविवार के दिन एमजीएम अस्पताल में इलाजरत गर्भवती महिला के मौत का मामला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।कोरोना के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर ने इलाज करने से इनकार किया और महिला की मौत गायनिक वार्ड के बाहर फ़र्श पर हो गई। उधर महिला के मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हालांकि अभी तक शव मृतक के परिजनों ने नहीं लिया है और कहा है कि जब तक डॉक्टर एफआईआर. नहीं होगा और ₹25लाख मुआवजा नहीं मिलेगा। तब तक शव को नहीं उठाएंगे और ना ही अंतिम संस्कार करेंगे। उधर डॉक्टर पर एफ आई आर को लेकर अस्पताल में जमकर बवाल हुआ। वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हालांकि एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव होने पर भी अपनी सफाई भी दे दी है। अब देखने वाली बातें होगी क्या डॉक्टर पर एफ आई आर होता है या मृतक के परिजन डॉक्टर एफआईआर और मुआवजा की मांग को लेकर सड़क पर उतरते हैं।