सरायकेला खरसावां जिला के कुकरू प्रखंड क्षेत्र के लेटेम्दा पंचायत भवन मे शितल वाटीका किसान सहायता फाउन्डेशन के सौजन्य से किसानों को जैविक खेती के बारे जागरूक किया गया । शितल वाटीका फाउन्डेशन व किसान मित्रों द्वारा रसायनिक खाद्य को हटाने व जैविक खेती अपनाने के लिए किसानों को जानकारी दिया । किसानों को जैविक किसान काड के फायदे ,जैविक खेती के फायदे,जैविक खाद बनाने का तरीका आदि के संबंध मे जानकारी देते हुए जागरूक किया गया । किसानों को जैविक खेती के प्रति प्रोत्साहित करने व सरकार द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं के संबंध मे बताया गया । जहर मुक्त खेती,रोग मुक्त खेती, हर हाथ को रोजगार विषय पर शितल वाटीका के निर्देशक एमडी फीरोज खान ने किसानों को जानकारी दिया । वहीं एमडी खान ने बताया की शितल वाटीका किसान सहायता फाउन्डेशन और कृषि विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को जैविक खाद के संबंध मे जानकारी दिया गया और किसानों को जैविक खेती अपनाने का अपील किया गया । उन्होंने कहा की अधिकांश रोगों का कारण रसायनिक खेती का अनाज से हो रहा है । सरकार स्वस्थ्य भारत निर्माण के लिए किसानों को जैविक खाद का खेती पर जोर दे रही हैं । कहा की जैविक क्रांति से ही शांति स्थापित हो सकता है।
कुकरु से विद्युत महतो की रिपोर्ट।