बीते बुधवार को प्रधानमंत्री पंजाब दौरे पर पहुंचे थे. जहां उनके द्वारा कई योजनाओं की सौगात पंजाब की जनता को देनी थी. साथ ही एक सभा को भी संबोधित करना था, लेकिन प्रधानमंत्री के काफिले को भीड़ ने लगभग 20 मिनट तक रोक दिया. जिसके बाद प्रधानमंत्री बगैर योजनाओं की सौगात दिए, और सभा को संबोधित किए वापस लौट गए. लौटने के क्रम में प्रधानमंत्री ने खुद को असुरक्षित बताते हुए कहा था, कि “मैं जिंदा वापस लौट गया हूं, अपने मुख्यमंत्री से कह देना” जिसके बाद से देश भर के भाजपाई आंदोलित हैं. पहले मशाल जुलूस के माध्यम से पंजाब सरकार का विरोध जताया, और आज देश भर के मंदिरों में पूजा- पाठ, हवन- यज्ञ के माध्यम से भाजपाई प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना कर रहे हैं. इसी क्रम में जमशेदपुर के टेल्को स्थित राम मंदिर में भी भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में हवन- पूजन और यज्ञ कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की गई. पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया, कि जिस जगह यह घटना हुई, वहां से पाकिस्तान महज 10 किलोमीटर की दूरी पर था. पंजाब सरकार प्रधानमंत्री की हत्या करवाना चाहती थी, मगर वे शिव भक्त है, इसलिए भगवान शिव ने उन्हें बचा लिया और वे सकुशल वापस लौट गए हैं. इसी के निमित्त पूरा देश आज प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना करते हुए हवन- पूजन और यज्ञ कर रहा है, ताकि देश के प्रधानमंत्री अनवरत देश की सेवा करते रहें.