जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा है। लगातार जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी साफ-सफाई को लेकर लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं। लेकिन शिव मंदिर लाइन और काली मंदिर लाइन का ड्रेनेज सिस्टम फेल हो चुका है ।नाली का पानी सड़क पर और लोगों के घर में जा रहा है गंदा पानी के कारण तरह-तरह की बीमारियां पनप रही है। आसपास के लोग और पूरे जुगसलाई नगर परिषद के शहरी इलाके के लोग गंदगी से परेशान हैं। लेकिन विशेष पदाधिकारी और अधिकारियों का ध्यान इस इलाके में नहीं सिर्फ होर्डिंग और बैनर लगाकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता में नंबर वन कैसे आए इसको लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ कार्यालय बहुत जोरदार प्रदर्शन किया।