जमशेदपुर की सडको पर और हुड़दंग मचाते हुए आम लोगो मौत के एक डर का अहसास कराती है । जहा लोग परेशान है कहा गलत है कभी मौत के जा सकते है ये युवा । वही पुलिस के अनुसार करवाई होगी इस हुड़दंग में जान का ज्यादा है खतरा ।
कुछ अलग करना है मगर जान पर खेल कर नही । आज युवाओं में एक जुनून है जिस कारण वह कुछ अलग करने की सोच लेते है मगर कुछ अलग करने की तश्वीर यह तो हो सकती कि वह खुद अपने जान का दुश्मन बन जाये साथ अपने बग़ल में गाड़ी चलाने वालों को घायल कर दे ।
यह नजारा जमशेदपुर के बीचों बीच का क्षेत्र jrd टाटा स्टेडियम का है जहा बगल में कॉनभेंट स्कूल है जहा वहां घंटो युवाओं की टोली लगभग प्रतिदिन स्टंड करते है जिसमे रेस कर गाड़ी लाते है और एक चक्का पर गाड़ी चलाते है । यह रेस ड्राइव सिर्फ यही नही शहर के कई सड़क पर समय बदल बदल कर करते है जिसमे युवा इसे अपना पैशन के साथ टैलेंट समझते है मगर यह मौत के रास्ते जाने वाला टैलेंट है जो किसी के काम नही आएगा और अन्य लोगो को परेशानी ही देगा । इस मामले पर आस पास इन हरकतों को देख डर जाने वालों लोगो से जब पूछा गया तो वह बताए कि बिल्कुल गलत हो रहा है इन्हें कोई देखता ही नही ,हम लोग को देख दिल दहल जाता है और खतरा बना रहता है कि हम लोग जब गाड़ी चलते है हम घायल ना हो जाए । इन लोगो पर पुलिस करवाई कर सलाखों के पीछे भेज देना चाहिए ।
अनिमेष गुप्ता । ccr dsp ।। जमशेदपुर
इस गैर कानूनी कर्तब्य दिखाने वाले युवाओं पर नकेल कसने के लिए ccr dsp ने कहा जल्द करवाई होगी हम लोग चिन्हित कर इस तरह के हुड़दंग मचाने वालो पर करवाई करेंगे कारण इस तरह के हरकत में जान का खरता है ।
देखना अब यह होगा कि पुलिस इस हरकत बाजो पर क्या करवाई करती है ताकि भविष्य में इनका और अन्य लोगो का कोई नुकसान ना हो ।