मधुपुर में नौ पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है,जिसको लेकर मधुपुर थाना को बुघवार को सील कर ढिया गया है। व गेट पर आवेदन पेटी लगा दिया गया है । आवेदक अब अपनी फरियाद गेट में टाँगे गए आवेदन पेटी में डाल सकेंगे ।कोरोना के लागातार बढ़ते संक्रमितो की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतकर्ता बरत रही है । इधर अनुमंडल पुलिस पदाघिकारी कार्यालय में भी दो पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।जिसको लेकर SDPO कार्यालय को भी आज बंद रखा गया है । बता दें कि मधुपुर थाना में पाँच पुलिस कर्मी, एस डी पी ओ कार्यालय के दो पुलिस कर्मी, महिला थाना के एक पुलिस कर्मी व सर्कल इन्सपेक्टर कार्यालय के एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है ।
