सरायकेला खरसावां जिला के कुकडु उत्क्रमित विद्यालय में समाज सेवी संस्था टीआरसीएससी द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयेजन किया गया । ग्रामीण क्षेत्र मे 1 से 5 वर्ग के बच्चों को विशेष पढाई के लिए शिक्षा साथियों को शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । शिक्षा साथियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के संबंध मे जानकारी दिया गया । बच्चों को खेल खेल और अल्फाबेटीकल पद्धति से वेहतर शिक्षा देने के विषय मे प्रशिक्षण दिया गया । टीआरसीएससी के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर आसुतोष प्रधान ने बताया कि कोविड के दौरान वर्ग 1 से 5 तक की पढ़ाई सुचारू रूप से संचालित करने के लिये शिक्षा साथी का बहाली किया गया है, जिसे बच्चो को पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा की कोरोनाकाल मे भी सरकारी गाइडलाइन के अनुसार बच्चों को शिक्षा देना प्राथमिकता व एक चुनौती है । कहा की कोई बच्चे शिक्षा से बंचित नही हो और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा संस्था का प्राथमिकता है.
कुकरू से विद्युत महतो की रिपोर्ट।