बिहार के बाहुबली नेता रहे आनंद मोहन की पूर्व सांसद पत्नी लवली आनंद और शिवहर के विधायक चेतन आनंद बुधवार को झारखंड दौरे के क्रम में जमशेदपुर पहुंचे. जहां आनंद मोहन के समर्थकों ने दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया. वैसे दोनों नेताओं का जमशेदपुर आगमन बिहार की राजधानी पटना में आगामी 29 जनवरी को आयोजित सिंह गर्जना रैली को लेकर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के समर्थकों को न्योता देना बताया गया. हालांकि इसके बहाने देशभर के राजपूतों का जुटान राजधानी पटना में किया जा रहा है. बता दें, कि 29 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि है. बिहार की राजधानी पटना में क्षत्रियों का जुटान कर बिहार सरकार पर पिछले 14 वर्षों से जेल में बंद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर दबाव बनाना और राजधानी पटना में महाराणा प्रताप की आदम कद प्रतिमा लगवाना है. पूर्व सांसद लवली आनंद ने बताया, कि उनके पति निर्दोष होने के बाद भी पिछले 14 वर्षों से सलाखों के पीछे हैं. उनके साथ आज तक इंसाफ नहीं हुआ. जिससे उनके समर्थकों में घोर मायूसी है. उन्होंने बिहार सरकार से अपने पति के ससम्मान रिहाई की मांग की है. वहीं शिवहर के विधायक सह आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद ने राज्य सरकार पर महापुरुषों का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने चुनाव पूर्व किए गए वायदे के तहत राजधानी पटना में महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की है. साथ ही फ्रेंड्स आनंद ग्रुप के सदस्यों से अधिक से अधिक की संख्या में सिंह गर्जना रैली को सफल बनाने की भी अपील की है.