सरायकेला जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत तामुलिया के सेवालाल केवट शिव मंदिर में पूजा करने गए एक युवक पर चाकू से वार कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। इधर इस घटना के बाद आक्रोशित घायल युवक के समर्थकों ने आरोपी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है
कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत तामुलिया के सेवालाल केवट शिव मंदिर में रविवार सुबह पूजा करने गए नितेश गिरी नामक युवक पर स्थानीय टार्जन नामक एक युवक द्वारा चाकू से वार कर घायल कर दिया गया ,आरोपी युवक टार्जन द्वारा पूजा करने आए नितेश को पूजा करने से मना किया गया और अचानक चाकू से उसके गले पर वार करने का प्रयास किया गया, इस बीच नितेश के लिए द्वारा हाथ से चाकू को रोक लिया गया जिससे वह घायल हो गया ,इधर इस घटना के बाद घायल युवक नितेश गिरी को प्राथमिक उपचार के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया, साथ ही मामले की जानकारी होने पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कपाली ओपी पहुंचकर फौरन आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की गई है घायल युवक नितेश ने बताया कि इससे पूर्व भी टार्ज़न द्वारा उस पर हमला किया जा चुका है.
रिपोर्ट अफरोज मल्लिक की