विहंगम योग नेत्र शिविर का दूसरा दिन 23 का हुआ ऑपरेशन

Spread the love



अनन्त श्री सदगुरू सदाफल देव जी महाराज नेत्र जाँच एवम मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर के दूसरे दिन चयनित नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवम लेंस प्रत्यारोपण किया गया।

श्री गजेन्द्र सिंह जी ( Joint- Commissioner of Excise Department) , श्री संतोष कुमार जी (Commercial Tax Officer East Singhbhum) , श्री प्रवीण कुमार राणा (Excise Inspector Jamshedpur) , श्री अमित कुमार ताँती ( सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर हेड क्वार्टर) , कॉन्ट्रेक्टर सीकू शर्मा, BJP बागबेड़ा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल पांडेय, उद्योगपति प्रभाकर सिंह जी ने सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज के चरणों में पुष्प अर्पण कर शिविर के दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत की।

मौके पर झारखण्ड के परामर्शक नगीना सिंह, ओंकार सिंह, विहंगम योग युवा संत समाज के कोल्हान प्रमुख नीरज मिश्रा, कार्यालय प्रमुख गणेश उपाध्याय , रामबिनोद गुप्ता, क्षेत्रीय प्रभारी बिजेन्दर उपाध्याय, मोहित गुप्ता, पवन पाठक जी, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्री विजय सिंह जी एवम डॉक्टर की टीम मौजूद थी।

श्री गजेन्द्र सिंह जी ( Joint- Commissioner of Excise Department) नें सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज के संदर्भ में कहा कि सच्चा सद्गुरु वही है जिसके शरण में आते ही मन की सारी उलझने खत्म हो जाये, विहंगम योग के 15 मिनट के नियमित अभ्यास से मनुष्य जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, एवम आत्मा से परमात्मा का चेतन से चेतन का संबंध ही योग ही कहलाता है।

नेत्र शिविर की सराहना करते हुए अमित कुमार ताँती सर नें कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्य का आयोजन निरंतर हो।

संतोष कुमार जी (Commercial Tax Officer East Singhbhum) नें सभी नेत्र रोगियों को हाल जाना और शिविर की सराहना की।

कल सोमवार समापन समारोह में नेत्र रोगियों को आवश्यक दवा, चश्मा, कंबल देकर उनकी विदाई की जाएगी।

कार्यक्रम को covid-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *