
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भालुबासा इंद्रानगर बस्ती में देर रात आग लगने की घटना में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला शोभा मुखर्जी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच हुई।
मृतका की बेटी शोभना मुखर्जी के अनुसार, रात का भोजन करने के बाद शोभा मुखर्जी अपने कमरे में सोने चली गई थीं। इसी दौरान अचानक घर में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही शोभा मुखर्जी उसकी चपेट में आ गईं। उन्हें बचाने का मौका नहीं मिल सका और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि अन्य संभावित कारणों की भी जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।
