
जमशेदपुर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 25वें दिन रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिला परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय राय ने किया. कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू हुई यह रैली शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट पहुंचकर संपन्न हुई. रैली में जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी और कर्मी शामिल हुए. इस दौरान सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय राय ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति सचेत करना है. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमों का पालन बेहद जरूरी है. उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की. साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने और निर्धारित गति सीमा का पालन करने का संदेश दिया गया. प्रशासन की ओर से कहा गया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत आगे भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि आमजन में जिम्मेदार यातायात व्यवहार विकसित हो सके.
