
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रीनफील्ड अपार्टमेंट में शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर चार महिलाओं को हिरासत में लिया है. इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी पटमदा डीएसपी वचनदेव कुजूर के नेतृत्व में की गई. छापेमारी के दौरान अपार्टमेंट से चार महिलाओं को हिरासत में लेकर उलीडीह थाना लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने पूरे मामले को संदिग्ध बताया है और जांच विभिन्न बिंदुओं पर की जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस को ग्रीनफील्ड अपार्टमेंट में कुछ समय से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की कार्रवाई की. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि महिलाएं यहां किस उद्देश्य से रह रही थीं और इनके संपर्क किन लोगों से थे. सूत्रों की मानें तो प्रारंभिक जांच में मामला देह व्यापार से जुड़ा हो सकता है, हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
पुलिस का कहना है कि पूछताछ और तकनीकी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. उलीडीह थाना पुलिस ने बताया कि हिरासत में ली गई महिलाओं से लगातार पूछताछ की जा रही है और उनके मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. पूछताछ के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रही है.
जांच पूरी होने के बाद ही पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी.
