
जमशेदपुर में स्वर्गीय दिसोम गुरु सीबू सोरेन 82 वे जन्म जयंती एवं पूर्व सांसद शहीद सुनील महतो के 57 वे जन्म जयंती पर झामुमो जिला संपर्क कार्यालय में केक काटकर खुशियाँ मनाई गई, वहीँ इस दौरान 150 जरुरतमंदो के बिच ठण्ड के मद्देनज़र कम्बल का वितरण किया गया, वैसे जिले के अलग अलग क्षेत्रों में मानव सेवा के कार्य कर दोनों के जन्म जयंती को मनाया गया. पूर्वी सिंहभूम झामुमो संयोजक प्रमुख बागराई मार्डी ने बताया की स्वर्गीय गुरूजी एवं शहीद सुनील महतो ने अपने जीवन काल में मानवता की सेवा की और आज उसी सोच को आगे लेकर झामुमो चल रही हैँ, इसी के तहत आज पूरा दिन मानव सेवा के माध्यम से दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

