
भुईयाँडीह में 14 से 16 जनवरी तक तीन दिवसीय विशाल टुसू मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दुसु–चौड़ल प्रतियोगिता का आयोजन हो रही हैं जिसका उद्देश्य लोक संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता को सशक्त बनाना है। शुक्रवार को संवाददाताओं को संबोधित करते झारखण्ड के पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां ने बताया कि मेले का उद्घाटन 14 जनवरी को किया जाएगा, जिसमें झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो और जमशेदपुर की विधायक पूर्णिमा साहू समेत कई मुख्य लोगो को आमंत्रित किया गया हैं। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों, मजदूर यूनियनों, आदिवासी एवं मूलवासी समाजों के प्रतिनिधि भी आयोजन में भाग लेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में पारंपरिक टुसू गीत, नृत्य, दुसु और चौड़ल प्रतियोगिता सहित कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। समापन समारोह 16 जनवरी को संध्या 5 बजे होगा, जिसमें प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगद राशि, साड़ी, कंबल, शॉल, चावल, अन्य आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
