बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत में कचरा निस्तारण व जलकर लेखा की मांग, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत में स्थाई रूप से कचरा निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत वसूले जा रहे जलकर के आय–व्यय का लेखा प्रस्तुत करने तथा पंचायत भवन में हुई चोरी, आगजनी अथवा गबन के साक्ष्य छिपाने की आशंका की सत्यता की जांच कराने को लेकर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं उप मुखिया संतोष ठाकुर ने संयुक्त रूप से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में उल्लेख किया गया है कि बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत में स्थाई कचरा उठाव की व्यवस्था के लिए ग्राम सभा की तिथि निर्धारित करने हेतु प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक दर्जनों बार आवेदन दिए जा चुके हैं, पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक में भी कई बार बातें रखी गई है, बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत वसूले जा रहे जलकर की राशि के आय–व्यय का विस्तृत ब्यौरा अब तक मुखिया द्वारा सार्वजनिक नहीं किया गया है, जिससे पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों में असंतोष व्याप्त है। मांग पत्र में यह भी कहा गया है कि बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत भवन में हुई चोरी और आगजनी की घटना अथवा किसी संभावित गबन से संबंधित साक्ष्य छिपाने की आशंका है, जिसकी अब तक निष्पक्ष जांच नहीं कराई गई है। इस विषय पर कार्रवाई नहीं होने से पंचायत प्रतिनिधियों और आम जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सभी बिंदुओं से अवगत होने के पश्चात उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मांग पत्र को संबंधित विभागों को अग्रसारित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्थाई कचरा उठाव के लिए ग्राम सभा की तिथि एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही पंचायत भवन में हुई चोरी एवं आगजनी की घटना की सत्यता की जांच कर जल्द ही स्थिति स्पष्ट करने का भी भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *