
बुंडू के दशम फॉल तैमरा रोड का शिलान्यास स्थानीय विधायक विकास मुंडा ने किया विधायक विकास मुंडा ने कहा की दशम फॉल का रोड जल्दी बन जाने से पर्यटक मित्र जो बाहर बाहर से आते हैं उन लोगों को भी बहुत अच्छा लगेगा यह सड़क की लागत लगभग चार से पांच करोड़ के आसपास की है सड़क की लंबाई लगभग 10 किलोमीटर की है इस दिसंबर महीना से लेकर जनवरी महीना तक रांची टाटा रोड होते हुए दशम फॉल घूमने के लिए लगभग हजारों की संख्या में लोग आते हैं सैकड़ो की तादात में छोटी बड़ी गाड़ियां आती है इसीलिए दशम फॉल रोड को जल्दी बनाया जाए और अच्छा सड़क बनाया जाए शिलान्यास समारो में आसपास के ग्रामीण मौजूद थे ये सड़क पथ प्रमंडल रांची ग्रामीण अंतर्गत से किया जा रहा है
