
जमशेदपुर में पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही नाकाम कर दिया। दिनांक 24 दिसंबर 2025 को रात्रि करीब 12:25 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को गुप्त सूचना मिली कि ओलीडीह ओपी क्षेत्र के मुर्दा मैदान में चार से पांच युवक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं और किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
सिटी एसपी कुमार शिवशीष ने बताया किसूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक, पटमदा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल रात्रि करीब 12:40 बजे मोदी चौक पहुंचा और वाहनों की जांच करते हुए घेराबंदी कर मुर्दा मैदान की ओर बढ़ा। झाड़ियों के पास चार युवक बैठे हुए पाए गए। पुलिस को देखते ही सभी युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस बल ने खदेड़कर सभी को पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान मोनी मोहंती के पास से कमर में छिपाकर रखा गया एक देशी पिस्तौल, जिसकी मैगजीन में 7.65 एमएम की दो जिंदा गोलियां, बरामद की गईं। साथ ही दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। शिवम मिश्रा को मरने का प्लान बना रहे थे यह सभी शिवम मिश्रा के घर पर गए थे लेकिन शिवम मिश्रा नहीं मिला था तो उसके दादा को पिस्तौल चमक कर डराया धमकाया था फिर दोबारा कल करने का प्लानिंग बना रहे थे उसके पहले ही यह चारों पकड़ा गए मोनी मोहंती विकास मंडल
अंकित सिंह उर्फ बंगाली सिंह और प्रिंस कुमार शर्मा बबलू उर्फ शूटर मोनी मोहंती के ऊपर कई आपराधिक मामले रहे हैं फिलहाल पुलिस सभी को जेल भेज रही है
