
रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगो स्थित राजाडेरा में विगत 17 अक्टूबर को शम्भू मुंडा को जान से मारने की नियत से अपराधकर्मीयों के द्वारा गोली मार दी गई थी जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया था जिसका इलाज रिम्स में कराया गया। इधर घटना की जांच पड़ताल और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के द्वारा तमाड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी सोनू खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया इसके बाद लागातार टीम अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापामारी कर रही थी इसी बीच पुलिस को कामयाबी हासिल हुई और पुलिस ने गोलीबारी के मुख्य अभियुक्त संजय मछुआ,रमन प्रताप बागती और अफसर आलम को गिरफ्तार कर गोलीकांड का पर्दाफाश कर दिया है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर इस गोलीकांड को अंजाम दिया गया था।
