साकची में निःशुल्क दिखाई गई माधुरी दीक्षित की नई वेब सीरीज़- मिसेज देशपांडे

Spread the love

जमशेदपुर: सिने तारिका माधुरी दीक्षित की नई वेब सीरीज़ ‘मिसेज देशपांडे’ शुक्रवार से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गई है। करीब 45 मिनट के एपिसोड वाली इस वेब सीरीज़ को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया। माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार द्वारा शुक्रवार की शाम साकची बाजार के हंडी लाइन क्षेत्र में इस वेब सीरीज़ का अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया गया। 8 गुणा 12 साइज की बड़ी टीवी स्क्रीन पर सड़क किनारे, खुले आसमान के नीचे यह सीरीज़ निःशुल्क दिखाई गई। लडडू वितरण के साथ शाम 8 बजे से 10 बजे के बीच इसे दो बार प्रदर्शित किया गया। यह जानकारी पप्पू सरदार ने दी। उन्होंने बताया कि इस तरह खुले स्थान पर माधुरी दीक्षित की नई वेब सीरीज़ का प्रदर्शन पहली बार किया गया। इस वेब सीरीज़ में माधुरी दीक्षित के साथ प्रियांशु चटर्जी, सिद्धार्थ चांदेकर, कविन दवे, दीक्षा जुनेजा, प्रदीप वेलंकर और निमिशा नायर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। सीरीज़ के लेखक नागेश कुकुनूर और रोहित बनावलीकर हैं, जबकि निर्देशन नागेश कुकुनूर ने किया है। इसके निर्माता एलेहे हिपटूला, मोइज तरवाड़ी और अप्लॉज एंटरटेनमेंट हैं। सीरीज़ देखने पहुंचे पप्पू सरदार, संदीप, राकेश, राजू, माधव, सुरेंद्र और आनंद सहित अन्य दर्शकों ने बताया कि यह एक अलग तरह की क्राइम-थ्रिलर है, जहां कातिल खुद यह बताकर जाता है कि हत्या उसी ने की है। सीरीज़ में लगातार ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं, जिससे पलक झपकाने का भी मौका नहीं मिलता। अंत तक यह स्पष्ट नहीं हो पाता कि असली कातिल कौन है। सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री की परतें धीरे-धीरे खुलती जाती हैं। दर्शकों के अनुसार, सीरीज़ में कमियां ढूंढना मुश्किल है। हालांकि शुरुआती एक-दो एपिसोड में कहानी की रफ्तार थोड़ी धीमी लगती है और नए किरदारों की एंट्री के कारण सीरीज़ से जुड़ने में थोड़ा समय लगता है। इसके अलावा कुछ दृश्य ऐसे हैं, जहां डॉट कनेक्ट करना आसान नहीं होता। बावजूद इसके, कुल मिलाकर ‘मिसेज देशपांडे’ एक प्रभावशाली और रोमांचक वेब सीरीज़ साबित होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *