लेप्सो में अवैध विदेशी शराब का कुचाई पुलिस ने किया भंडाफोड़, कई सामग्री बरामद

Spread the love


कुचाई के लोप्सो जंगल में अवैध विदेशी शराब निर्माण की गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर कुचाई थाना की टीम ने शुक्रवार देर शाम बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सूचना सत्यापन के बाद गठित विशेष छापामारी टीम जैसे ही जंगल पहुँची मौके पर मौजूद 2-3 व्यक्ति पुलिस को देख भाग निकले। घना जंगल और पथरीला रास्ता होने के कारण पुलिस पीछा करने के बावजूद उन्हें पकड़ नहीं सकी। मौके की तलाशी में पुलिस ने बड़े पैमाने पर अवैध शराब निर्माण की सामग्री बरामद की। इसमें 68 पेटी किंग्स गोल्ड, 12 पेटी ब्लैक टाइगर सहित कुल 80 पेटी (720 ली.) तैयार शराब, इसके अलावा 20 लीटर क्षमता वाले 15 जार (300 ली.) में भरी अवैध शराब भी मिली। शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे कुचाई थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसडीपीओ समीर सवैंया ने बताया कि कुल 1020 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसके साथ ही 200 लीटर क्षमता वाले 8 ब्लू ड्रम (1600 लीटर स्प्रिट), एक स्कार्पियो जेएच05एपी-3535, बड़ी मात्रा में खाली बोतलें, ढक्कन, विभिन्न कंपनियों के नकली लेबल, कार्टून एवं रंग मिश्रण का पदार्थ भी जब्त किया गया। घटनास्थल से एक बड़ा तिरपाल और दूसरा निर्माण सामग्री भी बरामद किया गया। मामले में कुचाई थाना कांड संख्या 49/2025 दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सर्वैया, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, पुअनि सामंत कुमार दास और सैट-2 के सशस्त्र जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *