
चांडिल प्रखंड के तमुलिया पंचायत के रुगड़ी एवं कपाली नगर परिषद के वार्ड संख्या 3, 10 व 13 के ताजनगर में “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह का पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन विधायक सविता महतो ने विधिवत फीता काट व दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विधायक ने बताया कि यह शिविर पंचायत स्तर पर शासन-प्रशासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभुकों तक पहुँचाने, आवेदन और शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने और ग्रामीणों में सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया है। इस अवसर पर प्रशासनिक पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, गुरुचरण किस्कू, ओम प्रकाश लायेक, काबलू महतो, बैद्यनाथ टुडू, राहुल वर्मा, मिलन तंतुवाई सहित कई लोग उपस्थित थे।
