
चांडिल शुक्रवार को शाम करीब 6 बजे चांडिल थाना क्षेत्र के एन एच 32 बाईपास भालुकोचा के पास तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो ने नीमडीह थाना क्षेत्र के लुपुंगडीह निवासी बाइक सवार 30 वर्षीय युवक शंकर कर्मकार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक चौका स्थित खुंटी अपना मामा घर गया था। घायल युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने एंबुलेंस से चांडिल सामाजिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल भेज दिया।
