
जमशेदपुर पुलिस ने बीते 19 नवम्बर को मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र में हुए चोरी के मामले का उदभेदन कर दिया हैँ, इस मामले में पुलिस ने गहन जाँच करते हुए पाया की शिकायतकर्ता के भाई ने ही इस चोरी के घटना को अंजाम दिया था, मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया की पुलिस को पवन कुमार नामक व्यक्ति से लिखित शिकायत मिली थी की उनके एवं उनके भाई औरंगनाथ के घर सारे जेवरात तथा 90 हजार की चोरी हुई हैँ, मामले में जब पुलिस ने भाई औरंगनाथ से गहन पूछ ताछ की तो खुलासा हुआ की उसी ने इस चोरी के घटना को अंजाम दिया था, पुलिस ने अभियुक्त औरंगनाथ के पास से सोने के आभूषण भी जब्त किया हैँ, वहीँ पुलिस के मुताबिक औरंगनाथ ने अपने आप को बचाने के लिए अपने घर में भी झूठे चोरी होने का अफवाह उड़ाया ताकि शक की सुई उसपर ना जाये. फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त औरंगनाथ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैँ.
