वीर शहीद कोका कुमार करमाली के 164 वे जयंती के अवसर पर बरेली गोल चक्कर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको याद किया आमिर शाहिद कोका कुमार करमाली के 164 वे जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Spread the love

आपको बता दे की बारीडीह गोल चक्कर आज दिनांक 21.11.2025 को झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यालय पर वीर शहीद कोका करमाली 164 जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस कार्यक्रम झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई वरिष्ठ पदअधिकारियों ने श्री कोका करमाली जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें और उनके बलिदान को याद किया इस कार्यक्रम की शुरुआत कोका करमाली जी की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया उसके साथ आयोजक कर्ताओं ने कहा कि वे उनके बलिदान को हमेशा याद कर ते रहेंगे । इस कार्यक्रम के अवसर पर और भी कई रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इसमें रांची से कई प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष दल गोविंदगोविंद लोहार श्री महावीर मुर्मू, दी रवि कुमार, प्रहलाद लोहार, राजू लोहार विशु लोहार, सोमेन विश्वास नगर सचिव, राजू कर्मकार,राजू गोल्डी तिवारी, लोहार, लालू लोहार, संदीप मुखी, नागेश्वर लोहार महिला नेत्री, नीतू रावत ब्यूटी तिवारी, फूलमानी सोरेन, समाज सेविका पल्लवी कौर, एवं अन्य कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *