
घटना इमामबाड़ा के समीप हुई, जहां तौकीर को नजदीक से गोली मारी गई. गंभीर हालत में उसे तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या की खबर फैलते ही शास्त्रीनगर और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि तौकीर का भी संबंध आपराधिक गतिविधियों से रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस आसपास के CCTV फुटेज, आपसी रंजिश और तौकीर के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटनास्थल के आसपास गश्त बढ़ा दी गई है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है.
