
टेल्को कॉलोनी, क्रॉस रोड नं. 2ए में सोमवार शाम एक परिवार पर हुए हिंसक हमले का मामला सामने आया है। पीड़िता रिया कुमारी, जो वर्तमान में एमजीएम अस्पताल में भर्ती हैं, ने बताया कि शाम लगभग 4:45 बजे मोहल्ले के ही अनिकेत सिंह और अंकित सिंह शराब के नशे में उनके भाई को गालियाँ दे रहे थे। इसी दौरान अनिकेत की बहन नंदिनी सिंह शराब की बोतल लेकर उनके घर के बाहर पहुंची और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगी।
रिया के अनुसार, जब वह और उनकी माँ बाहर निकलीं तो नंदिनी ने उनके बाल पकड़कर खींचा। विवाद बढ़ने पर नंदिनी की माँ शोभा देवी भी लाठी लेकर वहाँ पहुंच गईं। इसी बीच अनिकेत सिंह कथित रूप से तलवार, चापड़ और चाकू लेकर अपने पूरे परिवार — जिनमें अंकित सिंह और दिगम सिंह शामिल थे — के साथ वहाँ आ धमका।

पीड़िता ने बताया कि अचानक नंदिनी ने उनके सिर पर शराब की काँच की बोतल फेंक दी, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और वे जमीन पर गिर पड़ीं। आरोप है कि उसके बाद पूरे परिवार ने मिलकर उन पर हमला किया और उनके कपड़े तक फाड़ दिए। उनकी माँ, भाई और दादी को भी लाठी और पत्थरबाजी में चोटें आईं। पत्थरबाजी के दौरान एक स्थानीय व्यक्ति की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद रिया कुमारी अपने परिवार के साथ टेल्को थाना पहुँचीं और लिखित शिकायत दर्ज कराई, लेकिन लगभग दो घंटे बैठने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुँचीं, जहाँ उनके सिर में टांके लगाए गए और उन्हें भर्ती कर लिया गया।
रिया का आरोप है कि अनिकेत सिंह पहले भी उनके भाई को धमकाता रहा है। उन्होंने बताया कि एक साल पहले भी उसका परिवार करीब 50 लोगों को साथ लाकर उनके घर के बाहर पत्थरबाजी कर चुका है। उस समय भी लिखित शिकायत के बावजूद मामला दबा दिया गया था।
पीड़िता ने कहा कि अब नंदिनी सिंह झूठा आरोप लगाकर उनके भाई रोहित कुमार पर अभद्रता का इल्जाम लगा रही है, जबकि घटना के समय वह वहाँ मौजूद ही नहीं था। मोबाइल लोकेशन से यह साबित हो सकता है कि वह गोलमुरी में था।
रिया कुमारी ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि आरोपी परिवार पहले से कई विवादों और पुलिस मामलों में शामिल रहा है। उन्होंने अनुरोध किया है कि इस बार निष्पक्ष जांच हो और उन्हें न्याय दिलाया जाए।

