सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत पदमपुर गांव में बुधवार तड़के एक महिला ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है.

Spread the love

सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत पदमपुर गांव में बुधवार तड़के एक महिला ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही झामुमो नेता कृष्णा बास्के मौके पर पहुंचे और स्थानीय युवकों के मदद से महिला को कुएं से बाहर निकलवाया मगर तबतक महिला की मौत हो चुकी थी. इधर सूचना पर पहुंची कांड्रा थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और सब को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर दी है बताया जाता है कि महिला का नाम रूपा देवी है और मूल रूप से चांडिल के रुचाप की रहनेवाली थी. कल ही अपने पुरुष मित्र रोशन कुमार सिन्हा के साथ पदमपुर के बबलू बास्के के घर में किरायेदार के रूप में रहने पहुंची थी. बीती रात महिला का पुरुष मित्र खाना- पीना खाकर ड्यूटी गया इधर सुबह महिला ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. महिला लिव इन रिलेशन में पिछले चार साल से रौशन सिन्हा के साथ रह रही थी. रौशन मूल रुप से बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है जो निजी सिक्योरिटी एजेंसी में काम करता है. महिला ने आत्महत्या क्यों की यह जांच का विषय है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं JMM नेता कृष्णा बास्के ने पूरे मामले को संदिग्ध बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *