
गाड़ी (संख्या JH 05 DJ 0907) के मालिक एच.के. अग्रवाल बताए जा रहे हैं, जो जुगसलाई के दुखु मार्केट के निवासी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शोरूम के पास पहले से ही सड़क किनारे कचरे में आग लगी हुई थी। हवा के रुख से उठी लपटें और तेज तापमान की वजह से आग कार तक पहुंच गई। देखते ही देखते पूरी गाड़ी धुएं और लपटों से घिर गई। आसपास के लोगों ने शोर मचाकर पास के दुकानदारों और राहगीरों को सावधान किया तथा पानी और रेत डालकर आग बुझाने की कोशिश की।
सूचना पाकर जुगसलाई थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। गनीमत रही कि कार में उस समय कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए। प्रारंभिक जांच में यह माना जा रहा है कि आग पास के कचरे से उठी लपटों के कारण लगी। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।
