
जहां उन्होंने जदयू व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मानगो नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ मिली से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. ईश्वर सिंह ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में 11 नवंबर को घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है. इस दौरान जदयू व भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा मानगो नगर निगम के पदाधिरियों के मिली भगत से सरकारी साम्रगी (बाल्टी) का वितरण किया गया, जो पूर्ण रूप से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन है.इसमे मानगो नगर निगम के पदाधिकारियों की मिली भगत से स्पष्ट दिखता है कि जदयू व भाजपा नेता पप्पू सिंह, विजय तिवारी, अजीत सिंह उर्फ जीतू पर्मार, बाला प्रसाद द्वारा आम नागरिकों को सरकारी वस्तुओं का वितरण कर चुनाव के पूर्व आदर्श आचार संहिता का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है. इसकी पोस्ट अजीत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रसारित किया है. इस पर उचित जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी है.
