
लातेहार जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जिला परिषद कार्यालय में हड़कंप मचा दिया। एसीबी पलामू की टीम ने एक सुनियोजित कार्रवाई में जिला परिषद के प्रधान लिपिक (बड़ा बाबू) संतोष सिंह को 65,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। संतोष सिंह ने सरकारी काम कराने के एवज में इस मोटी रकम की मांग की थी। इसकी शिकायत एसीबी से की, जिसके सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही संतोष सिंह ने शिकायतकर्ता से घूस की रकम ली, सादी वर्दी में मौजूद एसीबी अधिकारियों ने उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद से जिला परिषद कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। एसीबी संतोष सिंह को अपने साथ पलामू ले गई है, जहाँ उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई ने सरकारी महकमे में हड़कंप मचा दिया है।
