
जब विवाहिता के घर पर उसका पति सोनू सिंह मजदूरी करने घर से बाहर गया थी, तभी महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त घर पर दोनों बच्चे ही मौजूद थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया. मृत महिला का नाम गीता सोना है. जानकारी देते हुए महिला के माता कृष्ण बाग ने बताया कि गीता को सात वर्ष पूर्व शास्त्रीनगर में फेरी करने वाले युवक से प्रेम हुआ और उसे दिल्ली लेकर भाग गया. वहां दोनों ने विवाह किया. तभी गीता के घर वालों को गीता ने इसकी जानकारी दी.आठ महीने पहले ही गीता अपने पति सोनू के साथ जमशेदपुर लौंटी थी. इन दोनों के बीच बीती रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद गीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गीता के दो बच्चे है. एक ढाई और एक सात महिला का बच्चा है. वहीं जब सोनू मजदूरी कर मंगलवार दोपहर घर लौटा तो पत्नी को फांसी पर लटका देखा. उसने इसकी सूचना महिला के मायके वालों को दी. मायके वालों की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारा गया. तभी टेंपो बुलाने की बात कहकर सोनू मौके से फरार हो गया. फिलहाल महिला ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण अब तक नहीं पता चल सका है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
