
धनबाद पुलिस ने दुबई में बैठे कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने प्रिंस खान के 30 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी है, जिनमें वासेपुर, पांडरपाला, राहमतगंज, महुदा और बरवड्डा आदि इलाके शामिल हैं। ये कार्रवाई प्रिंस खान के गिरोह के खिलाफ की जा रही है जो दुबई से संचालित हो रहा है। पुलिस ने कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और हथियार, नकदी, दस्तावेज जब्त किए हैं।
प्रिंस खान के ऊपर इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी है और उसके खिलाफ भारत के कई एजेंसियां जैसे सीबीआई, एनआईए और एंटी टेररिस्ट स्क्वाड भी सक्रिय हैं। पुलिस का मकसद प्रिंस खान के गिरोह की जड़ों को पूरी तरह खत्म करना और व्यापारियों, ठेकेदारों व व्यवसायिक वर्ग को उसके आतंक से बचाना है। इसके लिए पुलिस ने स्पेशल टीम बनाई है और लगातार छापामारी कर रही है।
प्रिंस खान दुबई या शारजाह में छुपा हुआ है और वहां से ही अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है। पुलिस को उसके करीबियों और भाई गोपी खान के खिलाफ भी जांच बढ़ाने की जानकारी मिली है। धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के खिलाफ 50 लाख रुपए का इनाम राशि प्रस्तावित किया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास जारी हैं। पुलिस की हालिया कार्रवाई में प्रिंस खान के कई गुर्गे गिरफ्तार हुए हैं और उनसे पूछताछ जारी है।
*पुलिस कार्रवाई के मुख्य बिंदु.
प्रिंस खान फिलहाल दुबई में रहकर धनबाद और वासेपुर क्षेत्र में अपना गैंग चला रहा है और अपराध की नेटवर्किंग कर रहा है,झारखंड पुलिस की एसआईटी टीम ने उसकी गिरोह के कई गुर्गों को दबिश देकर गिरफ्तार किया है जिनके पास पिस्टल, कारतूस, गाड़ियाँ और मोबाइल मिले हैं।पुलिस ने प्रिंस खान के घर और सहयोगियों के ठिकानों की कुर्की भी की, जिसमें घर के सामान जब्त किए गए गिरफ्त में आए अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे और जांच के बाद कई अपराधों का खुलासा हुआ है।प्रिंस खान पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है लेकिन वह अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
प्रिंस खान का नेटवर्क…..
वह दुबई से इंटरनेशनल कॉल और सोशल मीडिया के माध्यम से झारखण्ड के कई के व्यापारियों और लोगों को धमकी देता है एवं रंगदारी वसूलता है।कई पुराने मामलों में उसके परिजन और सहयोगी भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें उसके चचेरे साले की हालिया गिरफ्तारी शामिल है।पुलिस उसके रिश्तेदारों और गैंग के सदस्यों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, जिससे उसके नेटवर्क को कमजोर किया जा रहा है।
बहरहाल झारखंड और धनबाद पुलिस लगातार प्रिंस खान तक पहुंचने और उसके गिरोह का सफाया करने के प्रयास में जुटी है।एसएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है, जिसमें जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों की प्रोफाइल बनाने और संगठित अपराध को समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
