शनिवार को नगर निगम कार्यालय में पूर्व पार्षदों द्वारा किए गए आमरण अनशन के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया है.

Spread the love

रविवार को अवकाश के दिन भी उपनगर आयुक्त पारुल सिंह अचानक नगर निगम कार्यालय पहुंच गईं, जिससे निगम कर्मियों में हड़कंप मच गया. दरअसल, शनिवार को हुए आमरण अनशन के बाद देर शाम उपायुक्त के आश्वासन पर पूर्व पार्षदों ने सशर्त अनशन समाप्त किया था. उनकी प्रमुख शर्तों में सोमवार को नगर निगम प्रशासन के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान और निगम परिसर के सामने फैली गंदगी को हटाने की मांग शामिल थी. पार्षदों का अनशन समाप्त कराने पहुंची उपनगर आयुक्त पारुल सिंह ने भरोसा दिलाया था कि सोमवार को होने वाली वार्ता से पहले नगर निगम क्षेत्र की साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाएगी. इसी क्रम में उन्होंने संबंधित एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिए थे. रविवार को उसी की प्रगति का जायजा लेने के लिए उपनगर आयुक्त ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई खामियां पाईं और कर्मियों व अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए जवाब तलब किया. अचानक हुई इस कार्रवाई से नगर निगम कार्यालय में अफरातफरी मच गई. अधिकारी और एजेंसी के कर्मी तुरंत निगम परिसर पहुंचकर सफाई कार्य में उपनगर आयुक्त ने बताया कि सोमवार को पार्षदों के साथ होने वाली बैठक से पूर्व हर स्तर पर तैयारी की जा रही है ताकि किसी प्रकार की लापरवाही न हो. उपनगर आयुक्त की इस तत्परता की क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और आम जनता ने सराहना की है. अब सबकी निगाहें सोमवार को होने वाली बैठक पर टिकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *