बोकारो के चिरा चास थाना इलाके में चल रहे अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है।

Spread the love

बोकारो के चिरा चास थाना इलाके में चल रहे अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। बिहार मद्य निषेध इकाई की टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड एटीएस के सहयोग से अवैध शराब फैक्ट्री में छापेमारी की गई। जहां से पूर्व से अवैध शराब कारोबारी सह फैक्ट्री संचालक गोपाल सिंह के पुत्र सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान 1563 लीटर विभिन्न ब्रांड का अवैध विदेशी शराब 360 लीटर स्पीड विभिन्न ब्रांड का रैपर ढक्कन बोतल पैकिंग मशीन के साथ-साथ शराब को बिहार ले जाने में इस्तेमाल की जाने वाली एक बिना नंबर की ऑडी गाड़ी सहित 9 एक्सयूवी गाड़ी एक पिकअप वन तीन मोटरसाइकिल को भी मौके से जप्त किया गया है।
इसकी जानकारी चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने दी है।
प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि
बिहार मद्य निषेध इकाई कोई यह सूचना मिली थी कि झारखंड के बोकारो से एक शराब की बड़ी कंसाइनमेंट बिहार आने वाली है स्प्रिट की खरीदारी रांची से की गई है शराब बनाने का काम किया जा रहा है इस जानकारी के बाद झारखंड एटीएस से संपर्क किया गया झारखंड एटीएस की टीम ने बोकारो एसपी से समन्वय बनाते हुए चिराचास थाना पुलिस के साथ मिलकर चिराचास थाना के नदुआ स्थान में गोपाल सिंह के घर में छापेमारी की जहां से यह बरामद की की गई है। प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि जब शराब सहित अन्य सामान की कीमत लगभग 17 लाख रुपए है। गोपाल सिंह के पुत्र सौरभ कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है जिसके खिलाफ पूर्व से दो मामला भी दर्ज है। गिरफ्तार सनी कुमार के खिलाफ बिहार के जमुई थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज है वहीं चंदन कुमार सिंह के खिलाफ पिंडराजोरा थाने में भी मामला। प्रवीण कुमार सिंह ने बताया की गाड़ियों में शराब लोड कर लिया गया था शराब के ऊपर सब्जी और आमने खाने के समान ऊपर में रखकर उसे ले जाने का काम किया जाने वाला था। उन्होंने बताया कि गोपाल सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *