
जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र स्थित आल्मंड ब्लॉक के आस्था ट्वीन सिटी में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में मृतका के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी अनुसार मृत महिला बर्खा अग्रवाल की शादी 2010 में मुकेश अग्रवाल से हुई थी. वह अपने दो बच्चों के साथ जमशेदपुर में अकेले रहती थी. उसका पति सिंगापुर में रहकर काम करता था.अभी फिलहाल छुट्टी पर घर आया था. मृतका के भाई वरुण ने बताया कि बर्खा बुधवार रात घर पर साड़ी के फंदे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.इसकी सूचना ससुराल पक्ष की ओर से उन्हें दिया गया. वे लोग घाटशिला में रहते है, एक घंटे में मर्सी अस्पताल पहुंचा तो देखा कि उनकी बहन के साथ ससुराल पक्ष का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं है.उन्होंने बताया कि उनके जीजा मुकेश अग्रवाल दो वर्षों से सिंगापुर में अकेले रह रहे थे. अभी फिलहाल छुट्टी पर घर आये थे. घटना के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था. घर के सदस्य हमारे यहां मायके आ रहे थे. घटना की जानकारी मृतका के बेटे ने परिजनों को दी फिर उनके पड़ोसी और जेठानी के सहयोग से शव को उतारकर मर्सी अस्पताल पहुंचाया गया. वहां से मायके पक्ष वालों ने उन्हें एमजीएम पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मायके पक्ष वालों का आरोप है कि उनकी बेटी ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है. उसके साथ कुछ अनहोनी हुआ है, जिसे ये लोग बता नहीं रहे है. फिलहाल इस मामले में कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. बर्खा के ससुराल वाले दो बिल्डिंग छोड़कर रहते है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. वहीं बर्खा के पति से आत्महत्या का कारण पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
