
जमशेदपुर शहर के प्रतिष्ठित रियल एस्टेट समूह दयाल बिल्डरस ने छोटा गोविंदपुर स्टेट दयाल सिटी एक्सटेंशन में अपनी नई आवासीय परियोजना का नाम श्री गुरु गोविंद सिंह के चारों साहबजादे देश के लिए शहीद पुत्र बाबा अजीत सिंह बाबा जुझार सिंह बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह के नाम से आवासीय प्रोजेक्ट की भूमि पूजन किया गया इस भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरुआत गुरु महाराज के चरणों में अरदास पूजा अर्चना करके की इस विशेष अवसर पर दयाल बिल्डरस के चेयरमैन सुरेंद्र पाल सिंह टीटू एवं डायरेक्टर साहब सिंह ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहबजादो के नाम से इस प्रोजेक्ट परियोजना नहीं बल्कि एक ऐसी सोच है जहां आधुनिक जीवन शैली भारतीय मूल्य से जुड़कर एक सुंदर समाज का निर्माण करना है
इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह गुरमीत सिंह एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दयाल बिल्डरस के चेयरमैन सुरेंद्र पाल सिंह टीटू एवं डायरेक्टर पुत्र साहिब सिंह को शाल एवं बुके भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया
इस मौके पर भगवान सिंह ने कहा कि समाज में बहुत से बड़े-बड़े उद्योगपति हैं परंतु इस अनोखी सोच की शुरुआत दयाल बिल्डरस के चेयरमैन सुरेंद्र पाल सिंह टीटू ने कर एक नई सोच की शुरुआत की है
चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि दयाल बिल्डरस ने इस प्रोजेक्ट को पूरी ईमानदारी के साथ इतने बड़े साम्राज्य की स्थापना की है जो सिख समाज को गौरविनत करता है
चेयरमैन गुरमीत सिंह तोते ने दयाल बिल्डरस परिवार को इस कार्य के लिए बधाई देते हुए आभार प्रकट किया
इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव अमरजीत सिंह गुरचरण सिंह बिला सुखदेव सिंह बिट्टू सुरेंद्र सिंह शिंदे सरबजीत सिंह ग्रेवाल आदि कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे
