साकची में ठगी की बड़ी वारदात: कोलकाता की महिला और भतीजी से साधु के भेष में आए ठगों ने उड़ाए ढाई लाख के गहने

Spread the love

जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के नागर मॉल के पास शनिवार की शाम एक सनसनीखेज ठगी की घटना सामने आई। साधु के वेश में आए दो ठगों ने कोलकाता की रहने वाली महिला अनीता देवी और उनकी भतीजी प्रीति को झांसे में लेकर उनसे करीब ढाई लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने ठग लिए और मौके से फरार हो गए।

पीड़िता अनीता देवी ने साकची थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे कोलकाता की रहने वाली हैं और इन दिनों भुइयांडीह स्थित पटेल नगर में अपने रिश्तेदार के घर आई हुई हैं। शनिवार की शाम वे अपनी भतीजी प्रीति के साथ छठ पर्व की खरीदारी के लिए साकची बाज़ार गई थीं।

इसी दौरान नागर मॉल के पास उन्हें एक व्यक्ति साधु के भेष में मिला। उसने महिला से कहा कि वह हरिद्वार से आया है और महिलाओं के लिए खुले एक नए मेडिकल स्टोर का पता पूछ रहा है। महिला ने बताया कि वह यहां की नहीं हैं, इसलिए उन्हें इस नए मेडिकल स्टोर की जानकारी नहीं है।

इसके बाद वह साधु जैसा व्यक्ति पानी पीने की बात कहने लगा। जब आसपास पानी नहीं मिला, तो अनीता देवी ने उसे कुछ पैसे देने की कोशिश की ताकि वह खुद पानी खरीद सके, लेकिन उसने पैसे लेने से इनकार कर दिया और उन्हें पास की दुकान पर ले जाकर पानी खरीदवाया।

पानी पीने के बाद ठग ने कहा कि उसके बेटे पर संकट है और वह चाहें तो उनकी प्रार्थना से वह संकट दूर कर सकता है। इसी दौरान एक और व्यक्ति वहां पहुंच गया, जो उसी गिरोह का सदस्य था। दोनों ने महिला और उसकी भतीजी से कहा कि वे मुठ्ठी बंद करें और अपने गहने निकालकर उनके हाथ में रखें ताकि वे पूजा कर संकट टाल सकें।

महिला ने बताया कि साधु के भेष में आए व्यक्ति ने उनसे उनका सोने का चेन, कान की बाली और बाला, जबकि भतीजी प्रीति से चांदी की चेन उतरवाई। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब आप 21 कदम आगे चलिए, संकट टल जाएगा।

महिला और उनकी भतीजी जैसे ही कुछ कदम आगे बढ़ीं, वे दोनों ठग मौके से रफूचक्कर हो गए। जब दोनों पीछे मुड़ीं, तो देखा कि दोनों व्यक्ति गायब हैं और उनके गहने भी साथ ले गए।

घबराई महिला तुरंत साकची थाना पहुंची और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि ठगों की पहचान की जा सके।

प्राथमिक जांच में पुलिस को यह ठगी करने का तरीका एक घूमंतू ठग गिरोह का लग रहा है, जो धार्मिक या साधु-संत का भेष धरकर भोली-भाली महिलाओं को निशाना बनाता है।

साकची थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है और किसी भी अनजान व्यक्ति के बहकावे में न आने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *