
नगर पुलिस अधीक्षक कुमार शिवाशीष ने बाइक पेट्रोलिंग पार्टी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि छठ पर्व में विधि- व्यवस्था बनाए रखने एवं किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बाइक पेट्रोलिंग टीम प्रतिनियुक्त की गई है. सभी सादे लिबास में विभिन्न छठ घाटों एवं चौराहों पर मुस्तैद रहेंगे.इससे पूर्व उन्होंने पेट्रोलिंग पार्टी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि पूरी टीम का नेतृत्व पुलिस कंट्रोल रूम से किया जाएगा. इसके लिए डीएसपी स्तर के अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. हालांकि पिछले 24 घंटे के अंदर शहर में अपराध का ग्राफ ऊपर चढ़ा है. अब देखना है कि पुलिस की इस पहल से अपराध और अपराधियों पर कितनी लगाम लग सकेगी.
