
हादसे में एक महिला घायल हुई, जबकि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कार एक पुलिसकर्मी चला रहा था।प्रत्यक्षदर्शी संगीता कुमारी ने बताया कि रोज की तरह लोग सड़क किनारे टहल रहे थे और योग कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और फुटपाथ पर चढ़ गई। इससे एक महिला गिरकर घायल हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग चिल्लाते हुए कार के पास जमा हो गए।हादसे की सूचना मिलते ही कदमा थाना की टीम मौके पर पहुंची। घायल महिला को पुलिस ने अपने वाहन से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को घर भेज दिया।स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों को घेरकर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कदमा थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया।स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुबह के समय बड़ी संख्या में लोग इस मार्ग पर टहलने और योग करने आते हैं। ऐसे में तेज रफ्तार वाहन गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से इस रोड पर स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात नियंत्रण के उपाय करने की मांग की है।दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों के मालिकों ने कहा कि उनकी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा, जबकि उनकी कोई गलती नहीं थी। स्थानीय लोग यह भी आश्वस्त हैं कि उचित उपायों के अभाव में इस मार्ग पर भविष्य में भी ऐसे हादसे हो सकते हैं।कदमा पुलिस ने कहा कि वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
