
मृतक की पहचान 22 वर्षीय अली हुसैन के रूप में हुई है। वह मूल रूप से ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित गरीब कॉलोनी का रहने वाला था और मखदुमपुर में किराए के मकान में अकेले रहकर काम करता था।सुबह जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तो मकान मालिक को संदेह हुआ। काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए अली फंदे से झूल रहा था। तत्काल इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई।मृतक के पिता सलीम अंसारी ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी एक फोन कॉल के माध्यम से मिली। वे जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ था और उनका बेटा फंदे से लटका था। परसुडीह थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है, लेकिन अली ने यह कदम क्यों उठाया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस उसके मोबाइल फोन और निजी जीवन से जुड़े पहलुओं की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा संभव होगा। इस घटना से परिवार और आसपास के लोग सदमे में हैं।