टाटा ब्लू स्कोप स्टील लिमिटेड, के ठेका प्रतिष्ठान मेसर्स Sidhgora India limited मे काम करनेवाले ठेका मजदूरों को national holiday (राष्ट्रीय त्योहार)जैसे 01,मई, 15,अगस्त, 2 अक्टूबर, के दिन कार्य कराकर OT का सिंगल दर से भुगतान करते हुए आ रही है

Spread the love

जिसमें मजदूरों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है. इसी पर आज दिनांक 7/10/25,को श्रम अधीक्षक जमशेदपुर, के कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें बाबा लोकनाथ के तरफ से आए स्वप्न मुखर्जी (राजा)को श्रम अधीक्षक ने निर्देश दिया कि अगली बार मेसर्स टाटा ब्लू स्कोप प्रबंधन को इसपर अपनी राय देनी होगी. क्या वज़ह से मजदूरों को मिलने वाली राशि की कटौती की गई है प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि दिनांक 30,10,25,को वार्ता में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखे. ताकि मजदूरों के साथ न्याय किया जा सके. जमशेदपुर मजदूर यूनियन की ओर से धनंजय शुक्ला, यूनियन के महासचिव Ambuj.kumar Thakur, प्रबंधन की ओर से स्वप्न मुखर्जी, उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *