
इस अभियान के तहत जेल से बेल पर छूटे हुए अपराधियों व विगत पांच वर्षों में आर्म्स एक्ट के मामलों में संलिप्त आरोपियों को भौतिक सत्यापन किया गया. पुलिस टीमों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में जाकर इन आरोपियों के गतिविधियों की जानकारी हासिल की. साथ ही साथ उनके निवास स्थानों का भी सत्यापन किया. इस अभियान के तहत कुल 312 अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया.इनमें ऐसे लोग शामिल थे जो पहले अलग अलग आपराधिक घटना को अंजाम देने के मामले में जेल जा चुके है या फिर न्यायिक प्रक्रिया में शामिल रहे है.
पुलिस ने इस सत्यापन के जरिए संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी भी आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले रोका जा सके. इस अभियान के तहत फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है. पुलिस ने इस अभियान के दौरान करीब 55 वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार युवक अलग अलग मामलों से जुड़े वारंटी है. इनकी जानकारी जमशेदपुर के एसएसपी पीयूष पांडेय ने प्रेस बीप्रिंग में कही. उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. जिले के सभी थानेदारों को अपने अपने क्षेत्र में अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए है.