
अकबरपुर थाना कांड संख्या 432/25 के तहत 3.9.25 को एक ट्रक पर लड़े 634 कार्टून तेल के साथ ट्रक को लूटने की घटना का उद्भेदन करते हुए रजौली डी एसपी ने मीडिया को बताया कि लूटे गए ट्रक को रांची से बरामद किया गया जबकि लूट की वारदात में प्रयुक्त ट्रक को मुजफ्फरपुर से बरामद किया गया।लूट की घटना में शामिल दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।एक अभियुक्त को गौरीचक कांड में पहले ही जेल भेजा गया है।अन्य अभियुक्तों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा।