टेल्को थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर स्थित झबरू बागान इलाके में रहने वाली लगभग 20 से 25 महिलाओं का 15 से 20 लाखों रुपया चिटफंड में फंस गया है

Spread the love

महिलाएं अपने मेहनत की कमाई वापस पाने के लिए अब पुलिस थाने के चक्कर काट रही हैं। मंगलवार देर शाम महिलाएं सामाजिक कार्यकर्ता अमित शर्मा के साथ टेल्को थाना पहुंचीं और थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह से मदद की गुहार लगाई महिलाओं का आरोप है कि झबरू बागान की रहने वाली एक महिला, प्यारी देवी, इलाके में चिटफंड (कमेटी) चलाती थी। इसमें 20 से अधिक महिलाएं सदस्य थीं। प्रत्येक माह “खेल” का आयोजन होता था, जिसमें जिस सदस्य को तत्काल पैसे की जरूरत होती, वह अधिक बोली लगाकर चिटफंड उठाती थी। यह सिलसिला कई महीनों तक चलता रहा, लेकिन कुछ समय बाद प्यारी देवी अचानक लापता हो गई महिलाओं का कहना है कि उन्होंने अब तक लाखों रुपये जमा किए, मगर प्यारी देवी के फरार होने के बाद किसी को भी पैसे नहीं लौटाए गए। ठगी का शिकार बनी महिलाएं अब परेशान हैं और बार-बार थाने जाकर न्याय की गुहार लगा रही हैं टेल्को थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि महिलाओं ने फिलहाल मौखिक शिकायत की है, लेकिन अब तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है। उन्होंने कहा कि जैसे ही शिकायत प्राप्त होगी, पुलिस मामले की जांच शुरू करेगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *