
यह कार्रवाई निरीक्षक उत्पाद श्री रामदास भगत के नेतृत्व और पर्यवेक्षण में की गई।
छापेमारी के दौरान टीम ने जंगल क्षेत्र में संचालित तीन अवैध चुलाई भट्टियों को नष्ट किया। मौके से लगभग 1200 किलोग्राम अवैध जावा महुआ को विनष्ट किया गया, जो चुलाई शराब बनाने में प्रयुक्त होता था। साथ ही, 32 लीटर तैयार चुलाई शराब को जब्त किया गया। विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह क्षेत्र लंबे समय से अवैध शराब निर्माण का गढ़ बन चुका था, जहां स्थानीय स्तर पर महुआ से अवैध चुलाई तैयार की जाती थी।
भट्टी संचालकों की पहचान की जा रही है और उनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
इस छापेमारी दल में मो. गुफरान (अवर निरीक्षक उत्पाद) के साथ प्रतिनियुक्त जिला पुलिस बल और गृह रक्षक भी शामिल थे। टीम ने पूरे अभियान को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति नहीं उत्पन्न हुई।
उत्पाद विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध शराब के निर्माण या बिक्री की सूचना तुरंत विभाग या स्थानीय पुलिस को दें, ताकि इस अवैध धंधे पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।